Home » पहलगाम में जो हुआ उसका कारण यही है
Bollywood Celebrities Entertainment World India News Karnataka

पहलगाम में जो हुआ उसका कारण यही है

SONU NIGAM
SONU NIGAM

सोशल मीडिया पर सोनू निगम के बेंगलुरु कॉन्सर्ट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कॉन्सर्ट में कही अपनी बात के चलते सोनू निगम मुश्किलों में पड़ते जा रहे हैं और अब तो बंगलुरु के कन्नड़ समर्थन संगठन ने सोनू के खिलाफ कानूनी एक्शन की मांग करते हुए पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत तक दर्ज कराई है। उनका कहना है कि, सोनू का बयान भड़काऊ और समुदाय के बीच विभाजनकारी है।



दरअसल… कॉन्सर्ट के दौरान एक शख्स ने सोनू से कन्नड़ में गाना गाने का दबाव बनाया था। जिसके चलते सोनू निगम ने नाराज होते हुए अपनी परफॉर्मेंस को बीच में ही रोक दिया और नाराज होते हुए कहा कि, मुझे अच्छा नहीं लगा यह लड़का ,जितनी उसकी उम्र नहीं होगी न, उससे पहले से मैं कन्नड़ गाने गा रहा हूं, वो मुझे ऐसी धमकी दे रहा है, बार बार कन्नड़ कन्नड़ कह रहा है,अरे देखो तो सामने कौन है। बस यही कारण पहलगाम में जो हुआ न,उसका कारण यही है।