Home » पीवी सिंधु ने लखनऊ में रचा इतिहास
India News International News Local News - Lucknow Sports

पीवी सिंधु ने लखनऊ में रचा इतिहास

SyedModiInternational-PVSindhu
SyedModiInternational-PVSindhu

पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने इस टूर्नामेंट को जीत रच दिया इतिहास। सैयद मोदी इंडिया इंटरनैशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए महिला-पुरुष एकल के अलावा महिला युगल का खिताब जीत लिया। एक तरफ जहां स्टार शटलर पीवी सिंधु ने आसानी से जीत दर्ज कर तीसरी बार यह खिताब जीता तो वहीं लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के जेसन तेह जिया हेंग को हराकर इतिहास रच दिया साथ ही साथ सायना नेहवाल के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली । देखिए हिंद न्यूज की ये स्पेशल कवरेज ।।