क्या आप भी हैं घूमने के शौक़ीन? क्या आप को भी हैं करने को ताज़ का दीदार, तो हो जाइये तैयार…जी हाँ, पर्यटकों के लिए आज हम लेकर आये हैं एक बड़ी खुशखबरी। 19 नवंबर को ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी जैसे सभी स्मारकों का प्रवेश निःशुल्क किया जाएगा।
विश्व धरोहर सप्ताह की शुरुआत
दरअसल, विश्व धरोहर सप्ताह के शुभारंभ पर 19 नवंबर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने देश के सभी ऐतिहासिक स्मारकों में निशुल्क प्रवेश की सुविधा दी है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। यह विश्व धरोहर सप्ताह 19 नवंबर को शुरू होगा और 25 नवंबर तक विभिन्न स्मारकों में मनाया जाएगा। आपको बता दें कि ताजमहल में सिर्फ एंट्री फ्री है लेकिन मुख्य गुंबद पर लगने वाले 200 रुपये के टिकट में कोई छूट नहीं दी जाएगी ।
पर्यटकों के लिए लगाई जाएगी प्रदर्शनी
ASI के अधीक्षण पुरातत्वविद डा. राजकुमार पटेल ने बताया कि पहली बार सोरों जी के सीताराम मंदिर से विश्व धरोहर सप्ताह के कार्यक्रमों की शुरुआत भी की जाएगी। और गुप्त काल से लेकर अब तक देशभर के विभिन्न स्मारकों, भवनों और इमारतों में रामायण से जुड़े प्रसंगों के अंकन की फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसी के साथ पर्यटकों की सुविधा के लिए जनसुविधा केंद्र का विशेष प्रबंध किया जाएगा।
Add Comment