Home » तेजस्वी जी टीका भूल पहन लिए टोपी
Bihar India News People Politics Uttar Pradesh

तेजस्वी जी टीका भूल पहन लिए टोपी

TEJASVI YADAV
TEJASVI YADAV

बिहार में चुनाव से पहले तेजस्वी यादव के तिलक और टोपी पर नई बहस छिड़ गई है। दरअसल, तेजस्वी यादव ने बीते शुक्रवार अहिल्यास्थान मंदिर पहुंच कर पूजा की और वहां से सीधे वो इफ़्तार पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंच गए। जहां उन्हें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जालीदार टोपी पहनाकर स्वागत किया। सोशल मीडिया पर इफ्तार की तस्वीरों और वीडियो देखकर विपक्षी दलों ने उनपर हमला बोल दिया है। विपक्षी दलों का दावा है कि तेजस्वी यादव सनातन धर्म से नफ़रत करते हैं। वो जब मंदिर गए तो उनके माथे पर टीका लगा था मगर जब वो इफ्तार में पहुंचे तो उनका तिलक गायब था। अगर वो सनातन का सम्मान करते तो माथे से तिलक न पोछते। भाजपा ने भी तंज कसते हुए कहा कि, तेजस्वी जी टीका भूल कर टोपी पहन लिए।

https://youtube.com/shorts/yrM7zoF3ETg

TEJASVI YADAV