Home » पुष्पा 2 न चलाने पर तोड़ डाला पूरा थिएटर
Movies Telangana

पुष्पा 2 न चलाने पर तोड़ डाला पूरा थिएटर

Pushpa2-Telangananews
Pushpa2-Telangananews

एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज़ होते ही बड़े रिकॉर्ड बना रही है, वहीं दूसरी ओर पुष्पा 2 के लिए फैंस का बढ़ता पागलपन उनके लिए खतरा साबित हो रहा है। ऐसी ही एक घटना तेलंगाना से सामने आई है जहां थिएटर में फिल्म चालू होने में हुई देरी के कारण हॉल में तोड़फोड़ की गई। सूत्रों के मुताबिक, ये घटना तेलंगाना के मनचेरियल जिले की है। यहां के श्रीनिवास थिएटर में फिल्म न चलाए जाने पर एक व्यक्ति ने थिएटर में तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा किया और थिएटर मैनेजर को जान से मारने की धमकी भी दी। दरअसल, गुरुवार को रिलीज हुई अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 को देखने के लिए थियेटर्स में भारी भीड़ पहुंच रही है। इससे पहले भी हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हुई थी।

Pushpa2-Telangananews