Home » संसद में नोटों की गड्डी पर मचा बवाल
Politics Telangana

संसद में नोटों की गड्डी पर मचा बवाल

Wintersession2024-Congress
Wintersession2024-Congress

संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र के बीच आज राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि कल सदन स्थगित होने के बाद जब सफाई हुई तो सीट नंबर 222 से 500 रूपये के नोटों की गड्डी मिली। वर्तमान में ये सीट तेलंगाना राज्य के अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है। सभापति से सूचना मिलते ही सदन में बीजेपी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए मामले की जांच की मांग की है। जिसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि,’जब तक मामले की जांच चल रही है और सब कुछ स्पष्ट नहीं हो जाता, तब तक आपको उनका नाम नहीं लेना चाहिए। इसपर सफाई देते हुए कांग्रेस सांसद अभिषेक सिंघवी ने कहा कि अभी तक तो ऐसा कभी नहीं सुना। मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपये का एक नोट साथ लेकर जाता हूं।

Wintersession2024-Congress