Home » नीयत साफ करे पाक नहीं तो वक्त आने पर हमें
India News International News Jammu and Kashmir Pakistan Politics Telangana

नीयत साफ करे पाक नहीं तो वक्त आने पर हमें

ASADUDDIN OWAISI
ASADUDDIN OWAISI

ऑपरेशन सिंदूर सफल होने के बाद से देश भर में सेना और केंद्र सरकार की खूब चर्चा की जा रही है।

TELANGANA

इस बीच तेलंगाना में एक मंच को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख असुदुद्दीन ओवैसी ने भी सेना के पराक्रम का गुणगान किया। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की तुलना कुत्ते से करते हुए कहा कि, वो कभी सुधरने वाला नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिस तरह से पाकिस्तान ने हवाई हमले किए और सीजफायर तोड़ा उससे साफ जाहिर होता है कि उसकी नीयत कितनी पाक है। ओवैसी ने पहलगाम हमले पर नाराज़गी जताते हुए आगे कहा कि, लोगों को दुआ करनी चाहिए कि अल्लाह पाकिस्तान की दुम सीधी कर दे। नहीं तो वक्त आने पर हमें उनको और सीधा करना पड़ेगा।