प्रधानमंत्री मोदी के यूक्रेन दौरे के बाद अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की इस साल के अंत तक भारत आ सकते हैं। यूक्रेन के राजदूत ऑलेक्जेंडर पोलिशचुक ने ये जानकारी दी है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के निमंत्रण पर इस साल 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा किया था।
जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की को भारत आने के लिए आमंत्रित किया था और उम्मीद है कि शायद इस साल के अंत तक, राष्ट्रपति जेलेंस्की भारत दौरे पर होंगे। हालांकि वो कब तक भारत आएंगे, इसकी तारीख अभी तय नहीं है। राष्ट्रपति जेलेंस्की का यह भारत दौरा हमारे द्विपक्षीय संबंधों में एक और कदम आगे बढ़ने का प्रतीक होगा। साथ ही यह दोनों नेताओं को दुनिया भर में शांति-निर्माण प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करेगा।
Add Comment