संभल और वाराणसी के बाद अब अमेठी में 120 साल पुराना मंदिर मिला है। ये मंदिर अमेठी जिले के औरंगाबाद गांव में पंच शिखर शिव मंदिर के नाम से जाना जाता था। 120 साल बाद मंदिर मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने इस मंदिर पर जबरन कब्जा कर रखा है और पिछले 20 वर्षों से इस ऐतिहासिक मंदिर में पूजा-अर्चना पर रोक लगा दी है। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों का कहना है कि यह मंदिर लगभग 120 साल पहले गांव के एक दलित परिवार द्वारा स्थापित किया गया था और यह क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था और सांस्कृतिक पहचान का केंद्र रहा था, मगर पिछले दो दशकों से यहां पूजा-अर्चना बंद है और मंदिर का रखरखाव भी नहीं हो रहा है। इस पर स्थानीय लोगों ने एसडीएम को शिकायत पत्र देकर ग्रामीणों ने कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर पर से कब्जा हटाया जाए और वहां पूजा-अर्चना शुरू की जाए।
अमेठी में मिला 120 साल पुराना शिव मंदिर
2 days ago
6 Views
1 Min Read
Add Comment