उत्तर प्रदेश के आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन कर आप दंग रह जाएंगे। यहां की एक महिला 30 महीने में 25 बार मां बनी है और 5 बार नस बंदी भी करा चुकी है। चौंकिए मत… ये सच में नहीं हुआ है। बल्कि ये सब जननी सुरक्षा योजना और महिला नसबंदी प्रोत्साहन योजना के लाभ में घोटाले के लिए किया गया है।

जानकारी के मुताबिक आगरा के फतेहाबाद स्थित एक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ये पूरा मामला तब सामने आया जब दस्तावेजों की जांच के दौरान ऑडिट टीम आई और जांच के दौरान टीम ने पाया कि यहां एक ही महिला के नाम पर 25 डिलीवरी और 5 नसबंदी करना दिखाया गया है। इतना ही नहीं उसे इन प्रक्रियाओं के लिए सरकारी योजना के तहत उसके खाते में कुल 45 हजार रुपये भी ट्रांस्फर किए गए हैं। ऑडिट टीम ने पूरा मामला समझते ही स्वास्थ्य केंद्र पर कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
Add Comment