उत्तरप्रदेश पुलिस का एक ऐसा रूप सामने आया है जिसे देख कर सभी हैरान हैं। यूपी के बिजनौर जिले में खाकी वर्दी पहने, नंगे पांव नशे में धुत सड़कों पर घूम रहे एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिपाही खुद को संभालने की कोशिश कर रहा है लेकिन नशे की हालत में होने के कारण वह लगातार लड़खड़ाता रहा।

आपको बता दें कि सिपाही का नाम आशीष है और वो शहर के जजी चौक पर ड्यूटी कर रहा था। इस मामले में हैरान कर देनी वाली बात तो ये है कि आशीष को इस हालत में अधिकारियों ने ड्यूटी पर कैसे भेज दिया। जबकि, सिपाही ने कंधे पर AK 56 राइफल लटका रखी है, वह बार बार सड़क पर गिर रहा है अगर ऐसे में गलती से भी राइफल चल जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
Add Comment