बीते दिनों अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया था जहां एक सास अपने होने वाले दामाद संग फरार हो गई थी। ठीक वैसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती से भी सामने आया है जहां फिर एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई है।

आपको बता दें कि, दुबौलिया इलाके में रहने वाले एक लड़के का रिश्ता कुछ महीनों पहले गोंडा जिले की लड़की से तय किया गया था, दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, लेकिन इसी दौरान लड़की की माँ भी लड़के से बातचीत करने लगी। वहीं जब घर वालों को संदेह हुआ तो उन्होंने उस लड़के से अपनी बेटी का रिश्ता तोड़ कर कहीं और शादी पक्की करदी, लेकिन इसके बावजूद भी उस लड़के और महिला के बीच बातचीत जारी रही, जिसके चलते तीन दिन पहले लड़का अपनी होने वाली सास को लेकर भाग गया। हालांकि परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, दोनों की तलाश जारी है।
Add Comment