Home » मिनी बस भी फेल, एक ई रिक्शा पर बैठी 22 सवारी
Crime Debates India News Lifestyle Travel Uttar Pradesh

मिनी बस भी फेल, एक ई रिक्शा पर बैठी 22 सवारी

KANPUR

सोशल मीडिया पर एक ई-रिक्शा चालक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में वह अपनी रिक्शा पर 22 लोगों को बैठा कर सफर कर रहा है।

KANPUR NEWS

जानकारी के मुताबिक यह मामला यूपी के कानपुर का है जहां ई रिक्शा चालक 22 लोगों की जान को खतरे में डालकर रिक्शा चला रहा है। जाजमऊ इलाके का यह नजारा देखकर हर कोई हैरान है। आम तौर पर ई_रिक्शा या ऑटो में सिर्फ 5 सवारियों को बैठाने की अनुमति होती है, लेकिन इस रिक्शा में कुल 22 लोग सफर कर रहे थे। इनमें से 16 लोग रिक्शा के अंदर और 6 लोग बाहर लटके हुए थे। हालांकि वीडियो वायरल होते ही पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।