बिजली मंत्री की सभा में ही हो गई बिजली गुल, मचा हड़कंप जी हां उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन कर हर कोई हैरान हो जाएगा। दरअसल… उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर मऊ में एक कार्यकम का आयोजन किया गया था। जिसमें नगर विकास व ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा पहुंचे थे। सभा में बिजली मंत्री ने जैसे ही भाषण देना शुरू किया, वैसे ही वहां की बत्ती गुल हो गई, जिसके बाद उन्होंने अपना पूरा भाषण मोबाइल की रोशनी में दिया।
वहीं इस घटना के कुछ ही देर बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर ने ऐक्शन लेते हुए अधिकारी प्रकाश सिंह और जेईओपी कुशवाहा को उनकी लापवाही के चलते सस्पेंड कर दिया और अधिशासी अभियंता भुवनराज सिंह को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है।
Add Comment