Home » कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश
Uttar Pradesh

कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश

Kanpur-AnwarganjKasganj
Kanpur-AnwarganjKasganj

उत्तरप्रदेश के कानपुर स्थित अनवरगंज कासगंज रूट से भीनानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस रविवार रात एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। जानकारी के मुबातिक बरराजपुर और बिल्हौर के बीच 100 किमी की रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन अचानक पटरी पर रखे सिलेंडर से टकरा गई जिसकी तेज़ आवाज़ सुन कर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी और गार्ड राजीव कुमार को सूचना दी। गार्ड ने रेलवे को मेमो भेजकर घटना की जानकारी दी। देर रात मौके पर एटीएस और एसटीएफ पहुंच गई और घटना की जांच शुरू कर दी।अधिकारियों को जांच के दौरान घटनास्थल से सिलेंडर , कांच की बत्ती लगी बोतल, माचिस, और एक संदिग्ध झोला मिला है, जिसमे बारूद जैसी कोई सामग्री थी वहीं बोतल में संदिग्ध तरल पदार्थ बरामद हुआ है।

Kanpur-AnwarganjKasganj

About the author

Anshi

Add Comment

Click here to post a comment

Posts