अयोध्या राममंदिर में भगवान के दर्शन करने आने वाले शर्द्धालुओं के माथे पर अब चंदन तिलक नहीं लगेगा. इसके साथ ही चरणामृत लेने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. यह फैसला श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने लिया और इस फैसले को तत्काल रूप से लागू कर दिया है … आपको बता दें की श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रस्ट ने कई गाइडलाइन जारी की है… इस गाइडलाइन में गर्भगृह के पुजारियों को भक्तों के माथे पर तिलक करने से रोक दिया गया है. इसके साथ ही पुजारियों को मिलने वाली दक्षिणा पर भी फैसला लिया गया है. ट्रस्ट के इन नये नियमों और रोक से पुजारी नाराज हैं….
राममंदिर में श्रद्धालुओं के माथे पर नहीं लगेगा चंदन, चरणामृत लेने पर भी रोक
9 months ago
94 Views
1 Min Read
Add Comment