Home » लू से मरने वाले परिवार को चार लाख और चुनाव ड्यूटी में मौत पर 15 लाख देगी योगी सरकार
People Uttar Pradesh Yogi

लू से मरने वाले परिवार को चार लाख और चुनाव ड्यूटी में मौत पर 15 लाख देगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में लू से मरने वाले व्यक्ति के परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, लेकिन इसके लिए मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराना जरूरी होगा ताकि इस बात की पुष्टि हो जाए कि उस व्यक्ति की मौत लू लगने के वजह से हुई है। लू से किसी व्यक्ति की मौत होने के बाद उसकी सूचना तहसीलदार, SDM को देना जरूरी होगा। इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति की चुनाव में ड्यूटी लगी है और उसकी मौत लू लगने के कारण होती है तो पीड़ित परिवार को मुआवजे के रूप में 15 लाख रुपए की राशि मिलेगा। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने जिले में लोगों को लू से बचाने की पूरी व्यवस्था करें। बिजली कटौती न हो, पेयजल की व्यवस्था करें, पशुओं के लिए भी पर्याप्त सुविधाएं हों। ताकि लू से होने वाली मौतों को रोका जा सके।