Home » इकोगार्डन में दीप जलाकर अभ्यर्थियों ने की न्याय की मांग
Educational Uttar Pradesh

इकोगार्डन में दीप जलाकर अभ्यर्थियों ने की न्याय की मांग

69000SikshakBharti
69000SikshakBharti

ये वीडियो अयोध्या का नहीं बल्कि लखनऊ के इको गार्डन का है। जहाँ 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मांग को लेकर लंबे समय से लगातार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी आंदोलन कर रहें हैं। दीपावली के शुभ अवसर पर भी, इन अभ्यर्थियों ने अपने अधिकारों के लिए लखनऊ के ईको गार्डन धरना स्थल पर रंगोली बनाकर व दीप जलाकर दीपावली मनाई। आपको बता दें ये अभ्यर्थी पिछले 4 सालो से इसी धरना स्थल, ईको गार्डन में दीपावली और होली जैसे प्रमुख त्यौहार मना रहें हैं। इन अभ्यर्थियों कहना है कि जब तक इन्हें न्याय नहीं मिल जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

इन अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग से लेकर हाईकोर्ट डबल बेंच तक ने न्याय देते हुए सरकार को सुझाव दिया कि वह 69000 शिक्षक भर्ती में सुधार करते हुए नई सूची बनाकर अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे। लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है, जिसके कारण अभ्यर्थी कई साल से धरना देकर सड़क पर ठोकरें खा रहे हैं।

69000SikshakBharti