Home » हिन्दू-मुस्लिम नहीं बल्कि योगी-मुस्लिम था संभल
Politics Uttar Pradesh

हिन्दू-मुस्लिम नहीं बल्कि योगी-मुस्लिम था संभल

AAPleader-Sanjaysingh
AAPleader-Sanjaysingh

आप नेता संजय सिंह – “जिस तरह से दिल्ली में गैंगवार हो रहे हैं, अपहरण हो रहे हैं, फिरौती के लिए व्यापारियों पर फायरिंग हो रही है, लड़कियों के साथ बलात्कार किया जा रहा है। दिल्ली को अपराध की राजधानी बना दिया गया है। इसलिए नियम 267 के तहत संसद में चर्चा हो और जिम्मेदारी तय हो, आपने कानून व्यवस्था दिल्ली सरकार के हाथ में नहीं दी, बीजेपी सरकार को दी, आज महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, युवा, व्यापारी कोई भी सुरक्षित नहीं है। संभल में हिंदू और मुसलमानों के बीच दंगा नहीं था, बल्कि यह प्रशासन और मुसलमानों के बीच था, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। यह यूपी सरकार द्वारा प्रायोजित दंगा है। इसलिए हमने शून्यकाल का नोटिस दिया है।”

AAPleader-Sanjaysingh

About the author

Editor

Add Comment

Click here to post a comment

Posts