आपने आए दिन कोई न कोई प्रेमी जोड़े के घर से भागने की खबरें तो बहुत सुनी होंगी लेकिन यूपी से एक अनोखा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अलीगढ़ की एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ के मडराक गांव में एक लड़की की शादी 16 अप्रैल को होनी थी लेकिन उससे कुछ दिन पहले ही उसकी मां उसके होने वाले पति के साथ भाग गई।

महिला के पति ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में बेटी का कहना है कि, शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थी और कुछ दिनों में घर में मेहमानों की आवाजाही शुरू होने वाली थी। लेकिन उससे पहले ही मां सारे जेवर और रूपये ले कर गायब हो गई।
Add Comment