उत्तर प्रदेश के अमेठी में बृहस्पतिवार को हुए एक शिक्षक व उसके दो बच्चों की हत्या के मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने बयान दिया है। मायावती ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स के जरिये घटना को अति दुखद और चिंताजनक करार दिया है, और उन्होंने कहा है कि यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गयी निर्मम हत्या की घटना अति-दुखद व चिन्ताजनक है। सरकार दोषियों के साथ ही वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए, ताकि अपराधी बेखौफ न रहें। आपको बता दें, चूँकि यह मामला अमेठी और रायबरेली से जुड़ा है, इसलिए मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है। इस मामले में समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा की कोई है ?… कही हैं ? इतना ही नहीं उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा कि ‘नहीं चाहिए भाजपा’।
अमेठी हत्याकांड पर फूटा मायावती का गुस्सा
1 month ago
31 Views
1 Min Read
Add Comment