Home » राममंदिर परिसर में घुसी मुस्लिम महिला हुआ बवाल
Ayodhya India News Maharashtra People Politics Uttar Pradesh Yogi

राममंदिर परिसर में घुसी मुस्लिम महिला हुआ बवाल

AYODHYA
AYODHYA

यूपी के अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात जवानों ने महाराष्ट्र निवासी एक मुस्लिम महिला को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र की रहने वाली ईरम नाम की महिला बीते शुक्रवार दोपहर में राम मंदिर परिसर में अन्य श्रद्धालुओं के साथ घूम रही थी। मंदिर में दर्शन करने के बाद जब वह लौट रहीं थी तब निकासी द्वार मार्ग पर सुरक्षाकर्मियों ने उनके संदिग्ध हावभाव देख कर पूछताछ करने लगे।




पूछताछ करने पर महिला सुरक्षा कर्मियों से बहस करने लगी जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया। सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि सवाल पूछने पर वह उल्टे सीधे जवाब दे रही थी। हालांकि, थाना प्रभारी निरीक्षक ने इस घटना पर इनकार करते हुए कहा कि थाने पर कोई नहीं आया था, हो सकता है परिसर में ही पूछताछ हुई हो।