Home » एक दिया प्रभु श्रीराम के नाम
Ayodhya Festivals Uttar Pradesh

एक दिया प्रभु श्रीराम के नाम

Ayodhya-Deepotsav
Ayodhya-Deepotsav

प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या दीपोत्सव पर जगमगाने के लिए तैयार की जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहला दीपोत्सव बेहद खास, भव्य और दिव्य होने जा रहा है। इस बार 25 लाख दियों का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 8 लाख दीयों को सरयू के 55 घाटों पर जलाए जाने की तैयारियां की जा रही है। इस बार रामपथ पर निकलने वाली 18 झांकियों की लंबी शोभायात्रा के लिए संस्कृति विभाग और पर्यटन विभाग की तरफ से रामपथ से लेकर धर्मपथ तक भव्य लाइटिंग की तैयारी की जा रही है। साथ ही इस बार विकास प्राधिकरण द्वारा दीपोत्सव 2024 के अवसर पर “एक दीया प्रभु श्रीराम के नाम” कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। 30 अक्तूबर को होने वाले इस आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। जो श्रद्धालु इस महोत्सव में शामिल नहीं हो सकते, वे ऑनलाइन दीपों का दान करके भी इसमें भाग ले सकते हैं।

Ayodhya-Deepotsav