बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी हिंदू एकता यात्रा पर है। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर बात करते हुए कहा कि बांग्लादेश के हिंदू अगर कायर होंगे तो उन्हें नहीं छुड़वा पाएंगे। अगर हमारी बात बांग्लादेश के हिन्दुओं तक पहुंचे तो जैसी यहां पदयात्रा हो रही है, वैसे तुम भी सड़कों पर उतर जाओ। एक आवाज में अपनी संस्कृति के रक्षक को बचा लो, नहीं तो एक-एक कर तुम्हारी बहन बेटियां या तो मुसलमान बन जाएगी या तो मारी जाएंगी और तुम्हारे मंदिर मस्जिद में तब्दील हो जाएंगे। हम बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ हैं तुम सड़कों पर आ जाओ, वरना भविष्य में कोई हिन्दुओं के लिए आवाज नहीं उठाएगा।
हिंदुओं तुम सड़कों पर उतरो नहीं तो मंदिर बनेंगे मस्जिद
5 months ago
57 Views
1 Min Read

You may also like
Bharatiya Janata Party(BJP) • BJP • India News • Local News - Lucknow • Politics • Uttar Pradesh
हिन्दुओं कब जागोगे
24 hours ago
Add Comment