बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल से अशांति फैली हुई है। प्रशाशन ने हिंसा भड़काने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बता दें कि एक्शन मोड में आए प्रशासन ने 24 घंटों के भीतर 24 और लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में 50 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है,जबकि 100 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही जगह जगह बैरिकेटिंग कर रखी है साथ ही इंटरनेट सेवाएं हिंसा के तीसरे दिन भी बंद रहेंगी और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। हिंसा के दौरान पुलिस कर्मियों के बनाए गए वीडियो से भी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई को देख भीड़ में शामिल होकर उपद्रव करने वाले लोग फरार हो गए हैं।
बहराइच में तीसरे दिन भी इंटरनेट सेवाएं बंद
1 month ago
25 Views
1 Min Read
Add Comment