BahraichViolence: बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हिंसा मामले को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरूवार को मुख्य आरोपी समेत दो को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यह एनकाउंटर नेपाल बॉर्डर के पास हांदा बेसारी केनल इलाके में हुआ है।
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी सरफराज और तालिब नेपाल भागने की फिराक में थे। इस बीच मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद की बेटी रुखसार का बयान सामने आया है, रुखसार ने मीडिया से कहा कि कल शाम 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद समेत मेरे दो भाइयों सरफराज और फहीम और एक युवक को यूपी एसटीएफ ले गई थी, मेरे पति और मेरे बहनोई को भी उठा लिया गया है, उनकी कहीं कोई खबर नहीं है। हमें इस बात का डर है कि उनका एनकाउंटर कर हत्या की जा सकती है। पुलिस के मुताबिक, जब रामगोपाल मिश्रा की हत्या हुई तो ये आरोपी बहराइच हिंसा में शामिल थे।
Add Comment