Home » डेलापुर मंडी में लगी भीषण आग
Uttar Pradesh

डेलापुर मंडी में लगी भीषण आग

BareillyMandi-Firebrigade
BareillyMandi-Firebrigade

बरेली मंडल में देर रात भीषण आग लग जाने से फल मंडी में हड़कंप मच गया। मामला डेलापीर मंडी का है जहां करीब 28 आढ़तों में रखे इन्वर्टर बैटरी और सिलेंडर में धमाका होने से पूरी मंडी में आग फ़ैल गई। सूचना देने के एक घंटे बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक फलों के साथ साथ मंडी में आढ़तियों का बही खाता और रख रखाव का सामान भी जल कर खाक हो गया। आढ़ती सुहेल ने बताया कि उसने लाखों खर्च कर पपीते की दो गाड़ियां मंगवाई थी वह भी सब ख़ाक हो गईं।

BareillyMandi-Firebrigade

Posts