Home » प्रतिशत समझो “सौ की सौ”, भाजपा हार रही “नौ की नौ”
Politics Uttar Pradesh

प्रतिशत समझो “सौ की सौ”, भाजपा हार रही “नौ की नौ”

BJP-AkhileshYadav
BJP-AkhileshYadav

उत्तर प्रदेश में इन दिनों उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में लगातार बयानबाजी जारी है। इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सपाइयों और बेटियों वाले दिए गए बयान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में हार से डरी हुई भाजपा उपचुनाव का सामना नहीं कर पा रही है। इसीलिए वह तरह तरह के बयानबाजी कर रही है।

उन्होंने कहा कि डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान उसकी नकारात्मक बाते ही होती हैं। जिनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं है, वह सिर्फ दूसरों की बात करना जानते हैं। लेकिन नकली मुस्कान असलियत नहीं झुपा सकती। हालांकि, उन्होंने अपने बयान में सीएम योगी का उल्लेख नहीं किया है। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा की 8 साल की सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया है। जिसे जनता के बीच बताया जाए। जनता भाजपा का सूपड़ा साफ करने को तैयार है। इसीलिए भाजपा अब निम्नस्तरीय बयानबाजी पर उतर आयी है। उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा, कि अगर प्रतिशत में समझो तो ‘सौ की सौ’ भाजपा उपचुनाव में हार रही ‘नौ की नौ’।

BJP-AkhileshYadav

About the author

Anshi

Add Comment

Click here to post a comment

Posts