संसद में प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी द्वारा धक्का लगने से भाजपा सांसद को लगी चोट को लेकर पक्ष विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है। इस बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सांसद की पीएम मोदी से फोन पर बात करते हुए वायरल वीडियो को लेकर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, कुछ लोगों की ज़िंदगी क़िस्सों से जुड़ी होती है, जिसमें कहानी-ही-कहानी होती है, मगर कोई सच्चाई नहीं। जैसे एक कहानी ये है कि कोई भाजपाई सांसद फर्रुखाबाद से सच में जीते थे लेकिन सच जानने वाले जानते हैं कि वो सज्जन पुरुष वोट से नहीं बल्कि प्रशासन के बत्ती गुल करने और लाठीचार्ज करने से जीते थे। अखिलेश ने आगे लिखा, अब एक और नया क़िस्सा बनाया जा रहा है, जिसमें इस बार भी कोई सच्चाई नहीं है। वो एक बार अकेले में ज़रूर सोचें धक्का उनको ही क्यों लगा?
भाजपा सांसद की चोट पर अखिलेश ने कसा तंज
11 hours ago
5 Views
1 Min Read
Add Comment