बुलंदशहर के गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में सोमवार की रात ऑक्सीजन गैस सिलेंडर फटने से मकान गिर गया और हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग दस लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक,आशापुरी निवासी राजू उर्फ रियाजुद्दीन की पत्नी रुखसार का स्वास्थ्य खराब था और सोमवार को ही वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंची थी। देर शाम रुखसार को सांस लेने में दिक्कत होने पर परिवारजनों ने ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाया जो लगाते समय ही फट गया। तेज आवाज के साथ सिलेंडर फटने से मकान का लेंटर गिरा जिससे पूरा परिवार मलबे में दब गया।
ऑक्सीजन सिलेंडर ने छीनी 5 की साँसे
2 months ago
41 Views
1 Min Read
Add Comment