दीपावली के बाद मौसम में हुआ बदलाव लोगों की सेहत पर भारी पड़ने लगा है। ख़ासतौर पर बदलते मौसम के बीच बिगड़ी हवा ने सांस और टीबी के मरीजों की परेशानी बढ़ा दी है। साथ ही बच्चों व बुजुर्गों को अस्थमा जैसी परेशानी होने लगी है। इसके अलावा आंखों की जलन से भी लोग परेशान हैं। निजी व सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के पास ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। रिपोर्ट्स की माने, तो सांस के 85 व आंख में जलन के 52 मरीज जिला अस्पताल पहुंचे।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कुमुद सिंह ने बताया कि लोगों की आंख में जलन की मुख्य वजह वायु प्रदूषण है। जिसके चलते लोग काफी ज्यादा परेशान है. इसके अतिरिक्त इंफेक्शन के कारण भी सांस लेने में परेशानी होती है। डॉक्टर्स ने बताया कि सांस के पुराने मरीजों की समस्या तो बढ़ी ही है, जिन्हें पहले से अस्थमा जैसी परेशानी नहीं है, ऐसे लोग भी सांस फूलने की समस्या लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। सीएमएस जिला अस्पताल डॉ. बद्री प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि मौसम में बदलाव से ओपीडी में मरीजों की काफी ज्यादा भीड़ रही। मरीजों को परामर्श के साथ निःशुल्क दवाइयां भी दी गई हैं।
Add Comment