उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग करते हुए एक जनहित याचिका इलाहाबाद हाई कोर्ट में दायर की गई है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि सीएम योगी ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित बयान का समर्थन किया जो मुख्यमंत्री पद कि शपथ का उल्लंघन है। उन्होंने भारत के संविधान के प्रति अपनी आस्था को तोड़ा है। इसलिए योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के पद से हटाया जाना चाहिए। आपको बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव ने विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में कथित तौर पर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ये हिंदुस्तान है और हिंदुस्तान में रहने वाले बहुसंख्यको के अनुसार ही यह देश चलेगा। जिसपर सीएम योगी ने कहा कि भारत ऐसा देश है, जहां बहुसंख्यक समाज सिर्फ समान नागरिक कानून मांग रहा है, जिसमें कोई बुराई नहीं है। जिसके बाद शीर्ष अदालत ने 10 दिसंबर को बयानों पर आधारित खबरों का संज्ञान लेते हुए इस मुद्दे पर इलाहाबाद हाई कोर्ट से रिपोर्ट मांगी।
योगी आदित्यनाथ को पद से हटाया जाए…इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर
6 hours ago
4 Views
1 Min Read
Add Comment