आने वाले प्रमुख त्योहारों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी घोषणा की है, मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को एक बड़ी राहत देते हुए 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि आने वाले दिनों में धनतेरस,अयोध्या दीपोत्सव, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई-दूज, देव दीपावली और छठ पूजा महापर्व जैसे विशेष त्योहार हैं। इसके अलावा आने वाले दिनों में अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा स्नान आदि मेलों का आयोजन भी होना है। ऐसे में सभी पर्व शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हों, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा तक पूरे प्रदेश को बिजली कटौती से मुक्त रखने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा इस संबंध में आवश्यक तैयारी कर ली जाए। आपको बता दें, यह पहली बार है जब प्रदेश में 19 दिनों तक निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा, प्रदेश में 24 घंटे रहेगी बिजली
2 months ago
40 Views
1 Min Read
Add Comment