Home » आम जनता को लगा महंगाई का झटका, पेट्रोल से भी महंगा हुआ CNG
Uttar Pradesh

आम जनता को लगा महंगाई का झटका, पेट्रोल से भी महंगा हुआ CNG

CNGPriceHike
CNGPriceHike

प्रदेश में उपचुनाव के ठीक बाद प्रदेशवासियों को एक बार फिर से महंगाई का झटका लगा है। दरअसल, गुरुवार को लखनऊ और आगरा समेत पुरे प्रदेश में CNG की कीमतों में इजाफा हुआ है। जिसका असर टैक्सी और CNG पर चलने वाले वाहनों पर पड़ेगा। राजधानी लखनऊ में ज्यादातर टैक्सी या गाड़ियां CNG पर चलती हैं। CNG के दाम बढाए जाने से टैक्सी और ऑटो चालक किराये भी बढ़ा सकते हैं। जी हाँ, महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने सीएनजी की कीमतों में इजाफा (CNG Price Hike) का एलान किया। ऐसे में अब आम जनता को एक बार फिर से महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी।

MGL की वेबसाइट के अनुसार, अब मुंबई में सीएनजी के दाम 77 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। ऐसे में, सीएनजी महंगी हो जाने के कारण अब मुबंई के गाड़ीचालक काफी परेशान हो गए हैं। ग्रीन गैस लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार, सीएनजी के दाम लखनऊ और आगरा में बढ़कर 96.75 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। जबकि दिल्ली में सीएनजी की कीमत 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम है।