Home » मोदी और अडानी एक हैं
Congress Politics Uttar Pradesh

मोदी और अडानी एक हैं

Congress-PMModi
Congress-PMModi

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से अडानी मुद्दे पर मोदी अडानी एक हैं, के नारे से लिखी जैकेट पहनकर संसद के बाहर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, मोदी जी, अडानी जी के खिलाफ जांच नहीं करा सकते क्योंकि अगर वह ऐसा करते हैं, तो इसका मतलब वह खुद की ही जांच करा रहे होंगे। मोदी और अडानी एक हैं, दो नहीं है एक हैं।

Congress-PMModi