Home » प्रियंका गांधी के बैग का फैन बना पाकिस्तान
Politics Uttar Pradesh

प्रियंका गांधी के बैग का फैन बना पाकिस्तान

Congress-PriyankaGandhi
Congress-PriyankaGandhi

वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी इन दिनों अपने बैग को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वो अपने बैग पर कभी “मोदी अडानी” कभी “फिलिस्तीन” तो कभी बांग्लादेश लिखा हुआ बैग लेकर संसद में नजर आती हैं। इस दौरान आज सुबह वो “हिंदुओं और ईसाइयों साथ खड़े हो” लिखा हुआ बैग लेकर संसद पहुंची। इसपर पाकिस्तान सरकार के नेता फवाद हुसैन चौधरी ने प्रियंका गांधी की खूब तारीफ की। फवाद हुसैन ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, जवाहरलाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद करेंगे? बौनों के बीच वो अकेली तनकर खड़ी हुई हैं। उन्होंने आगे लिखा कि, यह बेहद शर्म की बात है कि आज तक पाकिस्तान की संसद में किसी सदस्य ने ऐसा साहस नहीं दिखाया।

Congress-PriyankaGandhi