Home » पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें, फिर बयानबाजी करें
Politics Uttar Pradesh

पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें, फिर बयानबाजी करें

DeputyCM-Brajeshpathak
DeputyCM-Brajeshpathak

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का कहना है, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए। ये जो संभल की घटना है वह समाजवादी पार्टी के संरक्षित अपराधियों के कारण हुई है। संभल के सभी अपराधी समाजवादी पार्टी के ही हैं। अखिलेश यादव को देश की जनता माफी मांगनी चाहिए। अखिलेश यादव को पहले अपनी पार्टी को संभालना चाहिए फिर कही राजनीतिक बयानबाजी करनी चाहिए। हम वहां कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखेंगे।

DeputyCM-Brajeshpathak