दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा देते हुए अक्टूबर माह का वेतन व पेंशन 30 अक्टूबर को जारी करने का आदेश दिया है। दरअसल दिवाली इस बार 31 अक्टूबर को है जिसके कारण प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी व शिक्षक संगठनों ने साल के सबसे बड़े त्योहार को देखते हुए समय से पहले वेतन जारी करने की मांग की थी जिसे राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया है।
अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने सोमवार को इसपर शासनादेश भी जारी कर दिया है। शासनादेश के मुताबिक 31 अक्टूबर को दिवाली, फिर गोवर्धन पूजा, भाई दूज व चित्रगुप्त जयंती के पर्व पर अवकाश होने के कारण अक्टूबर माह का वेतन व पेंशन 30 अक्टूबर को जारी कर दिया दिया जाएगा जिसका लाभ राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों और कार्य प्रभारित कर्मचारियों को मिलेगा। इसके अलावा 30 अक्टूबर को पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन भी आ जाएगी।
Add Comment