साल के सबसे बड़े त्यौहार दिवाली की खरीददारी के लिए दिल्ली के सभी बाजारों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, त्यौहार के इस मौके पर कोई गड़बड़ी न हो, इसलिए दिल्ली पुलिस पहले से ही अलर्ट है। बाजारों में पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई है, साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बाजार संगठन के पदाधिकारी के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत कर रहे हैं।
इसी बीच दिवाली पर बाजारों में बढ़ती भीड़-भाड़ को देखते हुए उत्तरी जिले के नवनियुक्त उपायुक्त डिप्टी राजा बंथीया, अतिरिक्त आयुक्त शंकर बनर्जी, एसएचओ जतन सिंह तथा कोतवाली थाने की टीम ने कूचा महाजनी का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बंथीया ने बाजार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऑल इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल से भी बाज़ार के बारे में कुछ जानकारी हासिल की, जैसे बाजार में कितनी दुकाने हैं, कितनी मंजिलों पर दुकानें हैं,आपातकालीन परिस्थिति में बाजार से बाहर निकलने के कितने अतरिक्त रास्ते हैं आदि, और उससे जुड़े दिशानिर्देश भी जारी किए। बता दें कि रविवार को प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल के बाहर धमाका कर दिल्ली को दहलाने की कोशिश की गई थी जिसके बाद सुरक्षा को बढ़ाने के लिए ये कदम उठाए गए हैं।
Add Comment