फिरोजाबाद में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हुआ जिसमे एक फैक्ट्री में रखे पटाखों में धमाका हो गया। धमाके से आस पास के 6 मकान ढह गए, साथ ही 5 लोगों की मौत और 11 लोग घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक धमाके के वक्त फैक्ट्री में कोई व्यक्ति मौजूद नही था, मरने वाले सभी आस पास के घरों से थे। मामला शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नौशहरा का हैं, जहां एक मकान में रखे पटाखों में अचानक आग लग गई। हादसे के बाद पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने जांच कर घायलों को बाहर निकाला और ग्रामीणों को बताया कि मकान के अंदर करीब 200 किलो बारूद था।
धमाका इतना तेज़ था कि करीब 100 मकानों में दरारें आ गईं और कई मकानों की खिड़कियां व दरवाजों के शीशे टूट गए । प्रशासन ने मौके पर एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड टीम बुलाई। करीब 15 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 11 घायलों को बाहर निकाला गया। धमाके में 2 बच्चों की मौत हो गई जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख कर प्रदर्शन किया। हालंकि बाद में एसडीएम के समझाने पर लोग अंतिम संस्कार कर दिया। सीएम योगी ने मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
Add Comment