Home » गाजियाबाद कचहरी में जज वकील विवाद पर पुलिस ने की लाठीचार्ज
Uttar Pradesh

गाजियाबाद कचहरी में जज वकील विवाद पर पुलिस ने की लाठीचार्ज

GhaziabadnewsLathicharged
GhaziabadnewsLathicharged

गाजियाबाद कचहरी में मंगलवार को सुबह कुछ ऐसा हुआ जिससे पूरे अदालत परिसर में हड़कंप मचा दिया। दरअसल, जिला जज अनिल कुमार और वरिष्ठ वकील नाहर सिंह यादव के बीच एक मामले में नोकझोंक हुई, जिसके बाद जज ने पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी वकीलों का विवाद बढ़ गया, जिसके चलते पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी। इस घटना में वरिष्ठ वकील नाहर सिंह यादव और अधिवक्ता अभिषेक यादव घायल भी हुए हैं। वकीलों ने इस घटना के बाद जिला जज का बायकॉट करने और उनकी शिकायत हाईकोर्ट में करने का निर्णय लिया है। वहीं नाहर सिंह यादव ने 4 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की है। लाठीचार्ज के बाद कचहरी पुलिस चौकी में तोड़फोड़ भी हुई, जिसमें डीवीआर और मेटल डिटेक्टर को नुकसान पहुंचा। आपको बता दें कि, नाहर सिंह यादव का कहना है कि जिला जज धोखाधड़ी के आरोपितों को बिना सुने अग्रिम जमानत देने पर तुले हुए थे, जिसका विरोध करने पर जिला जज ने पुलिस बुलाकर लाठीचार्ज करा दी।

GhaziabadnewsLathicharged