Home » सरकारी स्कूलों में मिलेंगे गजक और बाजरे के लडडू
Educational Uttar Pradesh

सरकारी स्कूलों में मिलेंगे गजक और बाजरे के लडडू

GovernmentSchool-Middaymeals
GovernmentSchool-Middaymeals

उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले 1.48 करोड़ बच्चों को 7 नवंबर से हर गुरुवार अतिरिक्त पोषाहार मिलेगा। इस पोषाहार में गजक, गुड़-मूंगफली व तिल की चिक्की, भुने हुए चने, रामदाना और बाजरे के लड्डू जैसी चीजें दी जाएंगी। इन्हें पैकेज्ड फॉर्म में डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा और गुणवत्ता की जांच के बाद ही दिया जाएगा। आपको बता दें कि, मिड डे मील ऑथोरिटी की डायरेक्टर कंचन वर्मा ने अधिकारियों को पोषाहार के सही स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन का आदेश दिया है। जिला और ब्लाक स्तर पर टीम बनाकर इसके वितरण की निगरानी की जाएगी। बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रति छात्र पांच रुपये की अतिरिक्त राशि भी दी जाएगी।

GovernmentSchool-Middaymeals