Home » पता होता कि ऐसा कार्यक्रम होगा तो मैं नहीं आती – राज्यपाल
Environment Conservation Uttar Pradesh

पता होता कि ऐसा कार्यक्रम होगा तो मैं नहीं आती – राज्यपाल

Governore-UP-Displeasure-plantation-event-Sitapur
Governore-UP-Displeasure-plantation-event-Sitapur

जिले में पौधारोपण अभियान के लिए पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रशासनिक अफसरों और वन विभाग पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि आप लोग पेड़ लगाने में महज खानापूर्ति कर रहे हैं, पता होता ऐसा कार्यक्रम होगा तो मैं नहीं आती। उन्होंने कहा कि मां के नाम पर पेड़ लगाने पर आप लोग महज खानापूर्ति कर रहे हैं।

दरअसल राज्यपाल शनिवार को जिले के खैराबाद में सेना के ग्राउंड पर आयोजित पौधारोपण अभियान से जुड़े कार्यक्रम में पहुंची थीं। जहाँ उन्होंने बड़े पेड़ों के लिए छोटे गड्ढे खोदे जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की।

Governore-UP-Displeasure-plantation-event-Sitapur

Posts