हमीरपुर जिले के रामनगर मोहल्ले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां कन्या भोज के लिए खीर बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई। हादसे में आग बुझाने के दौरान महिला समेत दस लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, नवरात्र पर्व को लेकर रामनगर मोहल्ले में राजाराम प्रजापति के यहां गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे कन्या भोज के लिए खीर बनाई जा रही थी। तभी गैस सिलेंडर लीक हो गया, जिससे उसमें आग लग गई।स्थानीय लोगों में मौजूद राजाराम प्रजापति (60), पत्नी तेजिया (55) के अलावा अमित (22), दुर्गेश (24), रोहित (17), सुमित (17), विनोद (24), आशीष (18), संदीप (18), सुनील (24) शामिल थे। इसके अलावा राजाराम की 10 बकरियां भी हादसे में झुलस गई।
कन्या भोज बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, महिला समेत दस लोग झुलसे
2 months ago
33 Views
1 Min Read
Add Comment