Home » उनकी मानसिकता देखिये….बोल कुछ रहें है कर कुछ रहें हैं
Politics Uttar Pradesh

उनकी मानसिकता देखिये….बोल कुछ रहें है कर कुछ रहें हैं

Jayabachchan-BJP
Jayabachchan-BJP

संसद में अमित शाह के बयान को लेकर एसपी सांसद जया बच्चन ने कहा, सुन रहें हैं आप लोग भारत, बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा । हमारे देश के जिन नेताओं ने हमें आजादी और संविधान दिया, उन्हें पीछे धकेल दिया गया है। उनकी पट्टिका पर पिछड़े वर्ग को रक्षक बताया गया है, जबकि वे पूरे देश के, संविधान के रक्षक थे।

Jayabachchan-BJP