Home » कौन है ज्योति मल्होत्रा? एक यूट्यूबर बनी गद्दार, देश प्रेम से बढ़कर पैसे का प्रेम…
Haryana India News International News Jammu and Kashmir Pakistan Punjab Uttar Pradesh

कौन है ज्योति मल्होत्रा? एक यूट्यूबर बनी गद्दार, देश प्रेम से बढ़कर पैसे का प्रेम…

JYOTI MALHOTRA
JYOTI MALHOTRA

भारत की कौन सी जानकारी हुई लीक

•क्या पहलगाम की घटना में शामिल हैं 6 भारतीय

•आखिर क्या थी मजबूरी

•एक साल में आखिर कितने जासूस पकड़े गए

•क्या है इनका मकसद

JYOTI MALHOTRA


क्या देश से गद्दारी करने के झांसे में अब भारतीय यूट्यूबर भी शामिल हो चुके हैं.

क्या पैसे की चाह अब इतनी जरूरी हैं कि लोग अपने ही देश की अहम जानकारी को बेच देते हैं.
पहलगाम जैसी दिल झकझोर देने वाली घटना के पीछे अपने ही होते हैं ?
ये तमाम सवाल उस वक्त खड़े हो गए जब भारत का एक जाना माना चेहरा अचानक गिरफ्तार होता है और खबर आती है कि इसने देश से गद्दारी की है..
भारत की पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद हरियाणा और पंजाब से 11 दिन में 7 पाकिस्तानी जासूस पकड़े जा चुके हैं.
पहले 8 मई को भलेरकोटला में 2 । 13 मई को पानीपत से।
इसके बाद हिसार, नूंह, कैथल, और जालंधर से.
इसमें जो सबसे बड़ा नाम सामने आ रहा है वो है ज्योति मल्होत्रा जो कि यूट्यूबर हैं और ट्रैवल विद जो के नाम से इनका यूट्यूब चैनल हैं.
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा की रहने वाली है और अपने चैनल पर वो देश विदेश की यात्रा अपलोड करती हैं. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार वो 2 बार पाकिस्तान जा चुकी है. उन्होंने कमीशन एजेंटों के जरिए वीजा हासिल किया था और इसके जरिए ही 2023 में पाकिस्तान का दौरा किया.
इस दौरान उसने नई दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के एक स्टाफ एहसान उर रहमान उर्फ दानिश से दोस्ती की ऐसे में हो सकता है कि दानिश ने ही ज्योति को कई पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से मिलवाया हो . यूट्यूबर को लेकर खुलासा हुआ है कि वो हरियाणा और पंजाब में एक्टिव एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थी.
ऐसे में एक शक ये भी जाता है कि कहीं ज्योति का पहलगाम आतंकी हमले में भी कोई हाथ तो नहीं था.
लग्जरी लाइफ, महंगी गाड़ियां, घूमने का शौक, मजबूत बैंक बैलेंस, यही वजह मानी जा रही है कि वो देशद्रोही गति विधियों में शामिल हो गई..
पिता के साथ 58 गज के मकान में रहने वाली ज्योति को पैसे कमाने की इतनी चाह थी कि 12वी पास करते ही नौकरी खोजनी शुरू कर दी थी. उसके बाद कुछ समय इधर उधर नौकरी करने के बाद उसने ट्रैवल विद जो के नाम से ब्लोगिंग चैनल शुरू कर दिया जिसकी अच्छी खासी रिच की वजह से अच्छे पैसे भी आने लगे और इसके बाद उसने इसी राह पर आगे बढ़ने का फैसला ले लिया.
यहीं से जिंदगी की कहानी ने मोड ले लिया.