Home » जवानी की चाह में कराड़ों गवाये
Cyber-crime Uttar Pradesh

जवानी की चाह में कराड़ों गवाये

Kanpurnews-Fraud
Kanpurnews-Fraud

इजराइली मशीन है, ये मशीन बुजुर्गों को भी जवान बना देती है। जी हां, कानपुर के स्वरूप नगर में रिवाइवल वर्ल्ड नाम की संस्था का ऐसा ही प्रचार किया गया और लोगों को अपने जाल में फंसा कर करोड़ों की ठगी करने के बाद दंपत्ति फरार हो गए। यह मामला रिवाइवल वर्ल्ड नाम की संस्था चला रहे राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे का है, जिन्होंने हरदम जवान दिखने की चाहत रखने वाले लोगों की इस सोच का फायदा उठाया। दोनों दंपत्ति ने ये दावा किया उन्होंने इजराइल से एक ऐसी मशीन मंगवाई है,जो ऑक्सीजन थेरेपी करती है और बर्जुर्गों को फिर से युवा बना देती है। लोगों को ठगने के बाद जब दंपत्ति को लगा की अब उनका सच बाहर आने वाला तब दोनों 35 करोड़ रूपये जमा कर के फरार हो गए।

Kanpurnews-Fraud