लखीमपुर खीरी में छह दिन के बाद आखिरकार मंगलवार को पुलिस ने भाजपा विधायक थप्पड़ कांड में सदर विधायक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने अवधेश सिंह समेत चार लोगों को नामजद व 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, जगन्नाथपुर थाना फरधान के मूल निवासी , संग्राम सिंह और थाना नीमगांव के ग्राम बहादुरपुर निवासी नीरज सिंह शामिल हैं।
आपको बता दें, यह घटना नौ अक्तूबर की है, जब लखीमपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के डेलीगेट चुनाव की नामांकन प्रक्रिया चल रही थी। वहीं पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने सदर से भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना को लेकर बैंक के बाहर दिन भर बवाल हुआ। जिसके बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी, जिसको लेकर 11 अक्तूबर को विधायक के समर्थन में जिला मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन भी हुआ। हालाकिं मंगलवार को पुलिस ने सदर विधायक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Add Comment