Home » छठ मैय्या को मनाने सज गए लखनऊ के घाट
Festivals Local News - Lucknow Uttar Pradesh

छठ मैय्या को मनाने सज गए लखनऊ के घाट

LucknowChhathpooja2024
LucknowChhathpooja2024

छठ पूजा का पर्व, आस्था, विश्वास और समर्पण का प्रतीक है जिसे महिलाएं पूरे हर्षोल्लास से मनाती हैं. बिहार से निकलकर अब यह पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाने लगा है. इस साल छठ पूजा 5 नवंबर से शुरू होकर 7 नवंबर तक चलेगी, जहां अंतिम दिन सुबह सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के साथ यह व्रत पूर्ण होगा. यही तैयारियां लखनऊ में भी देखी गई जहां लक्ष्मण मैदान में छठ घाट को सजाया गया है जिसमे 2 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु आने की संभावना है . देखिए हिंद न्यूज की खास कवरेज ।।

LucknowChhathpooja2024