Home » 1400 क्विंटल लहसुन में मिला फंगस
Agriculture Uttar Pradesh

1400 क्विंटल लहसुन में मिला फंगस

Maharajganjnews-Fungusgarlic
Maharajganjnews-Fungusgarlic

उत्तर प्रदेश के महराज गंज से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कस्टम विभाग ने भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी मात्रा में चाइनीज़ लहसुन जब्त किया है, जिसमें करीब 1400 क्विंटल लहसुन को लैब टेस्ट में फेल पाया गया, इसके बाद कस्टम विभाग ने इसे जब्त कर नष्ट करवा दिया है।

आपको बता दें, महाराजगंज के बाजारों में भारतीय लहसुन की कीमत 260 से 300 रुपये प्रति किलो है, वहीं चाइनीज़ लहसुन की कीमत 100 से 150 रुपये प्रति किलो है।ऐसे में कीमतों में ज्यादा अंतर होने और खुली सीमा का फायदा उठाकर तस्कर भारी मात्रा में चाइनीज लहसुन भारत ला रहे थे। कस्टम विभाग के डीसी वैभव सिंह ने बताया की भारत में लहसुन की कम पैदावार और भारी कीमतों के चलते चीन से नेपाल के रास्ते भारत ला रहें करीब 16 टन लहसुन को सुरक्षा एजेंसियों ने जब्त कर लिया और जांच के लिए जब इन लहसुन को लैब भेजा गया तो इसमें बड़ी मात्रा में फंगस मिला, जिसके बाद इसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानकर कस्टम विभाग ने इसे नष्ट कर दिया।